छूटने के बाद नहीं मिलेंगे पैसे

इलाहाबाद : रेल्वे बोर्ड ने आरक्षित टिकट यात्रियों को तगडा झटका दिया है। जब ट्रेन छुटने के बाद यात्री को एक रूपया भी नहीं मिलेगा। रेल्वे ने यह बड़ा बदलाव किया है। पूर्व व्यवस्था के मुताबिक आरक्षित टिकट को निरस्त कराने पर ट्रेन के छुट जाने के दो घंटे बाद तक टिकट दर की पचास टका रकमयात्री को वापस हो जाती थी। लेकिन रेल्वे बोर्ड ने रिझर्व्हेशन टिकट रिफंड नियमों में अब बदलाव कर दिया है। नई व्यवस्था में ट्रेन के छुटने की दशा में टिकट वापस नहीं होगा। यह नियम सामान्य यात्रियों के लिए ही नहीं है, बल्कि समुह में रिझर्व्हेशन कराने पर भी कुछ यात्रियों ने यात्रा निरस्त कर दिया। उस दशा में भी पैसा वापस नहीं होगा। रिफंड केवल ट्रेन के निरस्क होने एसी कोच के खराब होने एसी कोच नही लगने पर यात्री को स्लीपर अथवा जनरल कोच में जाने को कह देने की दशा में ही पैसा वापस होगा।