लुटेरों का शिकार बनी महिला

उल्हासनगर : आये दिन महिलाओं के गले से सोने की चैन लुटने सी वारदातें फिर तेजी हो गयी है, मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर-३, सपना गार्डन के पास, धरम पॅलेस के फ्लैट नं.५०३ में कोमल गोबंदराम कुंदनाणी (५२) रविवार शाम ५बजे सपना गार्डन से जा रही थी कि मोटर साइकिल पर सवार दो अनजान लोग उनके पास आये और एक लुटेरे ने महिला के गले पर झपट मारकर उनकी सोने की किमती चैन लुट ली। ५० हजार कि किमती चैन और उसमें ओम वाल लोकेट भी था। लुटेरे तेज रफ्तार के साथ अन्तर ध्यान हो गये। इस मामले की जांच सेंट्रल पुलिस सब इन्स्पेक्टर पाटील कर रहे है।